Jan 8, 2022

Reading about aloud क्या बोलकर पढ़ने से कोई फायदा है?

बोलकर पढ़ने के कई फायदे है. मुझे तो छाती का कुछ एक्सरसाइज करना पड़ता है, इसलिए फायदा लगता है. लेकिन असल फायदे ये है:

  1. याद रखने में सहायक। 
  2. जिस आईडिया की बात हो रही है लिखित में,बोलकर पढ़ना, उसे समझने में सहायक 
  3. सामाजिक सम्बन्ध मजबूत होते है. बच्चे को पढ़कर सुनना अच्छा होता है. आपके और बच्चे के बीच सम्बन्ध बनता है. बड़ो के लिए भी फायदेमंद. 
  4. बोलकर पढ़ना मनोरंजक भी है. दो लोग यदि बोलकर पेपर पढ़े तो दोनों का मनोरंजन और बातचीत का बहाना बनेगा. 

 


Read in details here in English

4 Reasons Why Reading Out Loud Is Actually Good For You