बोलकर पढ़ने के कई फायदे है. मुझे तो छाती का कुछ एक्सरसाइज करना पड़ता है, इसलिए फायदा लगता है. लेकिन असल फायदे ये है:
- याद रखने में सहायक।
- जिस आईडिया की बात हो रही है लिखित में,बोलकर पढ़ना, उसे समझने में सहायक
- सामाजिक सम्बन्ध मजबूत होते है. बच्चे को पढ़कर सुनना अच्छा होता है. आपके और बच्चे के बीच सम्बन्ध बनता है. बड़ो के लिए भी फायदेमंद.
- बोलकर पढ़ना मनोरंजक भी है. दो लोग यदि बोलकर पेपर पढ़े तो दोनों का मनोरंजन और बातचीत का बहाना बनेगा.
Read in details here in English