Oct 9, 2021

दर्शन करो भाजपा के गुंडों का

भाजपा के गुंडों के दर्शन आसानी से नहीं होते, क्योंकि वो बोल के काम नहीं करते. ये एक वीडियो मिला जिसमे उस गुंडों का व्यबहार वैसा है जैसा मैंने महसूस किया है.

बीजेपी के बारे में तो कई साल से लिख रहा हूँ. कभी सपोर्ट में लिखता था. सीधे तौर पे राजनितिक पोस्ट नहीं करता था फिर भी मिल जटगा. एक पोस्ट जब मैंने BJP को चंदा दिया और सदस्यता ग्रहण की 2014 के पहले वो भी मिलना चाहिए. क्या जाने कब क्या गायब हो जाये बीजेपी आईटी सेल कुछ भी कर लेता है. बाद में जब पता चला की मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चंगुल में बचपन से रहा हूँ, जो बहुत पीछे से वार कर रहे थे और अब कुछ खुल के (फिर भी एक दिवार पीछे से) वार कर रहे है तो मैं स्पष्ट लिखने लगा. उसमे समय लगा फिर धीरे धीरे साफ़ होता गया की RSS और बीजेपी क्या है, कैसे करती है.

ये वीडियो और उनके लोगो से मेरा कोई लेना देना नहीं। लेकिन जितना मैं जनता हूँ, ये बीजेपी वाले लोग या उसके ट्रेनिंग वाले लोग जैसे ही है. भाजपा वाले लोग जलील करके बोलते है. बताते है की देखो तुम्हारा कोई इज़्ज़त नहीं. फिर भी न मने और उसके इसारे पे काम नहीं किया या वव्यबहार नहीं किया तो वैसा करते है. और बोल देते है अब कोई इज़्ज़त नहीं है तुम्हारी. फिर लोग मान लेते है. मानने का कारन कई हो सकता है. मसलन - अब कोई मुझे बचा नहीं सकता, कैसे बच्चू ? कौन है ये लोग !!(वो बोल के थोड़े ही आते है की हम आरएसएस के मनुवादी द्वारा संचालित है. वो तो किसी बहाने से हमला करते है. ) या सच में बेचारा हिन् भावना से ग्रसित हो मान लेता है की उसका कोई बजूद नहीं। सिस्टम और पुलिस इस काम में बड़द करता है. भारतीय पुलिस क तो जानते ही जो.

देखो कैसे कुछ गुंडे एक औरत का चूची दबा रहे हैं अंत में बता दिया की लो तुम्हारा इज़्ज़त उतर गया. मतलब की आगे से अब पाने स्वाभिमान या अन्य का बहाना मत बनाना. कोई कंपास न रहे. 


इसमें गाड़ी चलने वाला आदमी भी कुछ अलग ही लग रहा है. जैसे जान के लाया हो.